महान क्रिकेटर डेविड वार्नर ने टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा पहले ही की थी। और अब डेविड वार्नर ने वनडे से भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाले मैच को खेलने के बाद इस फॉर्मेट से अलविदा कह देंगे।
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ओपनर बैट्समैन डेविड वार्नर ने नए साल पर अपने फैंस को हैरान कर दिया है जी हां दोस्तों डेविड वार्नर ने टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा पहले ही की थी। और अब उन्होंने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया है और वह पाकिस्तान में हो होने वाले टेस्ट मैच के बाद वह टेस्ट और वनडे से सन्यास ले लेंगे। हालांकि वार्नर ने यह भी कहा की 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में वह खेल सकते हैं।
डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल डेब्यू
- डेविड वार्नर ने अपना पहला वनडे करियर में डेब्यू किया था 18 जनवरी 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
- T20 में डेविड वार्नर ने 11 जनवरी 2009 में प्रदार्पण किया था, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।
- वही टेस्ट में फॉर्मेट में डेविड वार्नर ने 1 दिसंबर 2011 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था
Dunki vs Salaar total Collection Day 10 : सालार और डंकी ने अब तक कितने करोड रुपए कमाए
डेविड वार्नर के कुछ रिकार्ड्स
- डेविड वार्नर टेस्ट फॉर्मेट में 30 गेंद में अर्धशतक लगाने वाले सबसे तेज पहले बल्लेबाज है
- 27 अक्टूबर 2019 को डेविड वार्नर ने अपना पहला T20 शतक लगाया
- 28 सितंबर 2017 को डेविड वार्नर ने अपना 100वा वनडे मैच खेला और 100वा शतक लगाया
- 30 नवंबर 2019 को, डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल 335* का स्कोर बनाया।
- डेविड वार्नर T20 फार्मेट मे 1500 रन तक पहुँचने वाले पहले बल्लेबाज हैं
डेविड वॉर्नर का टेस्ट वनडे और T20 फॉर्मेट रन
डेविड वार्नर ने टेस्ट फॉर्मेट में 26 शतक, वनडे फॉर्मेट में 22 शतक और T20 फॉर्मेट में एक शतक लगाए ।
डेविड वार्नर 97.30 के स्ट्राइक रेट के 161 मैच के साथ 22 शतक और 6932 रन बनाए थे।
डेविड वार्नर ने Test फॉर्मेट मे 70.30 के स्ट्राइक रेट से 8695 रन बनाये जिसमे 111 मैच और 26 सतक सामिल है
T20 फार्मेट मे 141.3 के स्ट्राइक रेट से 99 मैच मे 2894 रन बनाये
क्या कहा डेविड वार्नर ने
साल 2024 की पहली सुबह में डेविड वार्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी क्लियर कर दिया, कि वह टेस्ट फॉरमैट के साथ-साथ वनडे से भी दूरी बना लेंगे, हालांकि वह 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं। 37 वर्षी डेविड वार्नर एक ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बैट्समैन है। जिन्होंने क्रिकेट जगत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। डेविड वार्नर ने बताया कि यह संन्यास लेने का उन्हें बहुत ही अच्छा समय लगता है। क्योंकि अभी हाल ही में आस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड कप जीता है। डेविड वार्नर ने कहा इससे अच्छा मौका संन्यास लेने का नहीं हो सकता है। डेविड वार्नर ने आगे कहा कि मैं दुनिया भर में हो रहे T20 मैच को खेलना चाहता हूं। अगर मेरी टीम को लगता है। कि मुझे खेलना चाहिए मुझे मौका देती है तो मैं टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा।
इस हिसाब से वार्नर टेस्ट और वन डे मैच से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन वार्नर अभी T20 मैच में नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी T20 मैच में वार्निंग 99 मैच खेले हैं, 100 मैचों से एक मैच दूर है। डेविड वॉर्नर का करियर बहुत ही शानदार रहा है, डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैट्समैन में से एक है। जिनकी कमी ऑस्ट्रेलिया टीम को जरूर खलेगी,