Salaar box office collection : सालार की आंधी में ‘डंकी’ ( Dunki) गाएब कमाए इतने करोड़..

22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म सालार मूवी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं, और कई रिकॉर्ड्स खड़े कर रही हैं, फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कमा लिए है इतने करोड़…

‘प्रभास’ की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हुई दिख रही है। जहां इसके पहले प्रभास ने कई सारे फ्लॉप फिल्में दी है, लेकिन एक बार फिर से बाहुबली सुपरस्टार ने साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस के असली बाहुबली प्रभास हैं, क्योंकि प्रभास की फिल्म सालार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल का कलेक्शन कर रही हैं, फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, और फिल्म का कलेक्शन काफी ऊपर जा चुका है, फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी, और आज फिल्म को रिलीज हुये 7 दिन हुए हैं, फिल्म ने अपने 7 दिनों में जो कमाल किया है वह काबिले तारीफ है देखिये पूरा रिपोर्ट…

Salaar vs Dunki

डंकी और सालार की बात करें तो 21 दिसंबर को रिलीज हुई, फिल्म डंकी अपने बॉक्स ऑफिस अच्छा कलेक्शन कर रही हैं, हालांकि सालार मूवी के आगे यह कही टिकती नजर नहीं आ रही है। लेकिन फैंस की रिव्यू की बात करें, तो फैंस की तरफ से डंकी मूवी को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में दो दोस्तों की कहानी दिखाइ गयी है । और फिल्म में कॉमेडी और इमोशनल सीन बहुत जबरदस्त दिखाई गई हैं। वही सालार मूवी एक्शन फिल्म है, इस मूवी में भी दो दोस्तों की कहानी है ,और इस फिल्म को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अगर आप एक्शन फिल्म देखना चाहता है। तो आपको सलार मूवी एक बार उसे देखना चाहिए, और जो व्यक्ति इमोशनल और कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करता है। उन्हें ‘डंकी’ मूवी देखनी चाहिए, आप कौन सी मूवी देख रहे हैं कमेंट जरुर करें

Salaar box office collection til now…

सालार मूवी के रिलीज होने की एक दिन पहले शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमा घर में आ चुकी थी, डंकी ने भी अपना कलेक्शन बढ़िया स्टार्ट किया लेकिन उसके एक दिन बाद 22 दिसंबर को सलार मूवी रिलीज हुई, और सालार फिल्म ने आते ही जो कमाल किया, वह देखते ही बनता है। फिल्म ने अपने पहले दिन ही शानदार कमाई करते हुए 177 करोड़ रुपये काम डाले, जो इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी, दूसरे दिन प्रभास की सालार ने फिर से शानदार कलेक्शन किया, और वर्ल्डवाइड दूसरे दिन का कलेक्शन 101 करोड़ रुपए काम लिए, तीसरे दिन फिल्म ने 95 करोड रुपए और चौथे दिन फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 70 करोड रुपए कमाए, पांचवें दिन फिल्म ने 40 करोड रुपए कमाए छठे दिन फिल्म का कलेक्शन 24 करोड़ रुपए अनुमानित है । इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। आगे फिल्म हजार करोड़ तक जा सकतीं हैं

Worldwide collection salaar Round figure

Day 1—177cr

Day2—101cr

Day3—95cr

Day4—70cr

Day5—40cr

Day6–24cr (roughly)

Total Round figure collection is…. 500cr+ worldwide collection…….

फिल्म देखकर क्या बोले फैन्स —-

सालार मूवी को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट देखने लायक था। दर्शक फिल्म को देखकर के बहुत ज्यादा एक्साइट थे, तो कुछ लोगों को यह फिल्म अच्छी नही लगी, कुछ फैन्स का कहना है की फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म को केजीएफ 2 की तरह बनाने का प्रयास किया है। हालांकि फिल्म में प्रभास की एक्टिंग देखने लायक है।

Leave a Reply