Salaar Box office collection : सालार मूवी का डंका हर जगह बज रहा है। फिल्म ने इतिहास रच दिया हैं, फिल्म ने अपनी छठवें दिन और सातवें दिन ताबड़तोड़ कमाई की है। ‘प्रभास’ के डूबते कैरियर को ‘सालार’ ने एक बार फिर से ट्रैक पर ला दिया हैं। प्रभास की ‘सालार’ के आगे कई सारे फिल्में पीछे होती दिख रही हैं। देखिये पूरी रिपोर्ट….
Salaar Box office collection day-7 :
बाहुबली सुपरस्टार ‘प्रभास’ की सालार मूवी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक रिलीज के बाद से दिन प्रति दिन एक नया रिकॉर्ड खड़ा किया है । फिल्म ने अब 500 करोड रुपए के क्लब में शामिल हो गयी हैं, फिल्म ने अपने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, और फिल्म ने सातवें दिन 28 करोड़ रुपए कमाए हैं, हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी आने बाकी हैं । लेकिन बाहुबली सुपरस्टार की डूबती नैया को सालार ने बखूबी संभाला है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार’ मूवी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है,
Dhoom4 : इस बार आमिर खान नहीं ‘शाहरुख खान’ होंगे ‘Dhoom4’ मे
Salaar worldwide box office collection :
बाहुबली स्टार प्रभास इस समय काफी खुश होंगे,क्योंकि प्रभास की फिल्म सालार इन दिनों वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए हैं। फिल्म ने जिस प्रकार से कमाई किए हैं,आने वाले समय में फिल्म हजार करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर सकतीं हैं, फिल्म ने अपने एडवांस बुकिंग में ही रिकॉर्ड बना दिए थे। फिल्म एडवांस बुकिंग में 49 करोड रुपए कमा लिए थे। वही फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 177 करोड रुपए था। और फिल्म ने अपने सातवें दिन अनुमानित 28 करोड रुपए कमाए, और इस हिसाब से फिल्म इस हफ्ते 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। आने वाले समय में फिल्म कितना कलेक्शन करती है, यह देखने वाली बात होगी, हालाँकि उम्मीद है, फिल्म आने वाले समय में एक नया रिकॉर्ड खड़ा करेगी, और एक बार फिर से साबित करेगी की “बॉक्स ऑफिस” के असली बाहुबली ‘प्रभास’ ही है। फिल्म का अब तक वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (worldwide collection) 521.85cr हो चुका है।
सोशल मिडिया की चर्चा :
सालार मूवी को लेकर के सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हो रही है,जहां फिल्म को देखकर के दर्शक बाहर आ रहे हैं। और अपना-अपना रिव्यू दे रहे हैं, इसी में कुछ फिल्म को लेकर के नेगेटिव तो कुछ पॉजिटिव रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। किसी ने फिल्म को बहुत अच्छा बताया है। तो किसी ने फिल्म को टोटल ही खराब मूवी करार दिया है हालांकि सबका अपना-अपना मत है। लेकिन फैंस के हिसाब से फिल्म अच्छी बनी है।
कौन है असली बाहुबली (Salaar vs Dunki )…
प्रभास की फिल्म सालार से एक दिन पहले शाहरुख खान की फिल्म’ डंकी ‘ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी ‘डंकी’ फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन किया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस के असली बाहुबली प्रभास निकले, क्योंकि प्रभास ने जिस हिसाब से ‘सलार’ मूवी में कमाल दिखाया है। ऐसा लगता है, की फिल्म आने वाले समय में एक बड़ा रिकॉर्ड खड़ा करेगी, और इसी बात से सिद्ध होता है। की बॉक्स ऑफिस के असली किंग असली बाहुबली ‘प्रभास’ ही है। क्योंकि फिल्म के एडवांस बुकिंग में प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार’ ‘डंकी’ मूवी से बहुत आगे निकल चुकी थी। जहां डंकी मूवी का एडवांस का बुकिंग अनुमानित 18 से 20 करोड रुपए था। वही प्रभास की ‘सालार’ एडवांस बुकिंग में 49 करोड रुपए का कलेक्शन कर डालें थे।
इन कलाकारों ने दिखाया है कमाल
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार में प्रभास के अलावा कुछ ऐसे कलाकार और भी हैं,जिन्होंने फिल्म में चार-चार लगा दिया है। उसमें पृथ्वीराज सुकुमारन जगपति बाबू, श्रुति हसन, रामचंद्र राजू, जैकी मिश्रा, टीनू आनंद, आदि कलाकार भी शामिल है जिन्होंने अपने किरदार से फिल्म में जान डाल दिए हैं।
फिल्म की अभी के कलेक्शन से हिसाब लगाया जा सकता है। की फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा कलेक्शन करेगी, और फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। हालांकि इसके लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार हमें और करना पड़ेगा।