प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के कलेक्शन में रविवार को उछाल देखने को मिला है। ‘प्रशांत नील’ के डायरेक्शन बनी फिल्म ‘सलार’ काफी कमाल करती हुई दिख रही है। फिल्म का अब तक का कलेक्शन 295 करोड़ के पार जा चुका है।
Salaar box office collection : प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार मूवी इस समय काफी कमाल करती हुई दिख रही है। फिल्म ने अब तक काफी शानदार कलेक्शन किए हैं। और इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 295 करोड़ के पार जा चुका है। लगातार ‘प्रभास’ की कई फिल्में फ्लॉप हुई इसके बाद से ‘ससालार’मूवी से काफी उम्मीद थी। और ‘सालार’ मूवी ‘प्रभास’ के करियर में गेम चेंजर साबित हो सकती है और यह फिल्म अपने आने वाले दिनों में काफी अच्छी कमाई कर सकती है।
Salaar Collection : ‘सालार’ ने ‘पठान’ और ‘जवान’ को चार दिनों में धूल चटा दिया शाहरुख खान…..
Salaar Box office collection
फिल्म के अब तक के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने अपने पहले दिन बढ़िया कलेक्शन किया था। और फिल्म ने 90 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन किया था। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग ही 49 करोड़ के पास पहुंची थी। उसके बाद फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन थोड़ा डाउन था। दूसरे दिन फिल्म ने 56 करोड रुपए कमाए थे। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा और बढ़ा तीसरे दिन का कलेक्शन जाकर पहुंच गया 62 करोड़ आज सोमवार को सालार मूवी का कलेक्शन और बढ़ सकता है ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 208 करोड़ जा पहुँचा। और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 295 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है । सालार मूवी को सर्वाधिक रिस्पांस तेलुगु और हिंदी वर्जन में मिल रहा है ।
Trending🔥🔥… Salaar Vs Dubki WorldWide Collection : सालार मूवी के आगे Dunki का नाम और निशान नहीं ..
Day 1 (1st Friday) —-₹90.07cr
Day2 (1st Saturday) —-₹56.35cr
Day3 (1st Sunday) —– 62.05cr
Day4 (1st Monday) —–???
रविवार को फिल्म का कलेक्शन
‘सालार’ मूवी ने अपने पहले संडे के दिन काफी ठीक-ठाक कमाई की इस फिल्म ने अपने पहले संडे को 10% की बढ़त के साथ 62 करोड रुपए की कमाई की जिसमें सबसे ज्यादा तेलुगू और हिंदी वर्जन में कमाई की तेलुगू वर्जन में इस फिल्म ने 35 करोड रुपए कमाई की तो वही हिंदी वर्जन में इस फिल्म ने 21 करोड रुपए कमाई की मलयालम वर्जन में इस फिल्म में 1करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई की तमिल भाषा में इस फिल्म ने तीन करोड रुपए का कलेक्शन किया और वही कन्नड़ भाषा में फिल्म ने 1 करोड़ ₹2 लाख रुपए कमाए और आवाज सोमवार के दिन यह देखना होगा की फिल्म ने कितना कलेक्शन किया जिसकी रिपोर्ट आपको कल मिलेगी