Hanuman Box office collection Day 7 : गुंटूर कारम से आगे निकली Low बजट वाली फिल्म कमा लिए इतने करोड़

हनुमान फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए हैं, महज 20 करोड़ की लागत से बनने वाली इस फिल्म ने “गुंटूर कारम” जैसे भारी भरकम बजट वाले फिल्म को भी पीछे कर दिया है क्या है इस फिल्म की पूरी कमाई आईए जानते है..

Hanuman Box office collection Day 7 :

बीते शुक्रवार 12 जनवरी को रिलीज हुई सुपर हीरो फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हुई दिख रही है प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन बने सुपर हीरो फिल्म हनुमान लो बजट में होने के बावजूद फिल्म शानदार कमाई करती हुई दिख रहे हैं और इस फिल्म ने महेश बाबू जैसे कलाकार की फिल्मों को भी हिला कर रख दिया है, हनुमान फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की गई थी भारत में और या फिर हिंदी भाषा में भी शानदार कमाई करती हुई दिख रही है हनुमान फिल्म तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम, हिंदी, तमिल, समेत पांच भाषा में रिलीज की गई थी और इस फिल्म ने तेलुगु समेत हिंदी भाषा में भी शानदार कमाई करती हुई देख रहे हैं हम आपको बताते चलें महज 20 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फिल्म ने अपने 6 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की है फिल्म की टोटल कलेक्शन के अगर हम बात करें तो फिल्म ने अपने फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन धीरे लिया था जहां पर फर्स्ट डे में हनुमान फिल्म ने 8 करोड़ 5 लख रुपए कमाए थे उसके बाद से फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिल्म ने अपने 6 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की आईए देखते हैं पूरे रिपोर्ट . .

HanuMan Box Office Collection Day5 : हनुमान फिल्म की कमाई हुई चार गुनी, फिल्म ने कमाये इतने करोड़…

Hanuman total collection all day :

हनुमान’ मूवी का बॉक्स ऑफिस collection रिपोर्ट देखे तो फिल्म रिलीज के दिन भले ही कम कमाई की हो लेकिन उसके बाद फिल्म ने जबरजस्त कमाई की है “हनुमान” मूवी ने अपने पहले दिन यानी 12 तारीख को 8.5 करोड़ की कमाई की उसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 54% की ग्रोथ के साथ 12.45 करोड़ रुपए की कमाई की, film ने अपने तीसरे दिन और बढ़िया कमाई की 28% की ग्रोथ के साथ फिल्म ने तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए का नेट collection किया वही ‘हनुमान’ मूवी का चौथे दिन का collection भी शानदार रहा, और फिल्म ने 15.2 करोड़ रुपए कमाये।

उसके बाद फिल्म ने पांचवे दिन भी अच्छा collection किया, पांचवे दिन hanuman movie का collection 13.11 करोड़ रुपये रहा, film का छठे दिन का collection भी अच्छा रहा, भले ही थोड़ा ड्रॉप देखने को मिला हो लेकिन फिल्म ने अपने छठे दिन 11.34 करोड़ रुपए कमाये वही फिल्म का सातवे दिन यानी आज भी अच्छा collection कर सकती है और अभी आई रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने आज के दिन 4 करोड़ रुपए कमाये है इस हिसाब से फिल्म का total collection भारतीय सिनेमा जगत मे हो जाता है 83.52 करोड़ रुपए.

ये सारी जानकारी आप Sacnilk पर जाकर देख सकते है

HanuMan movie worldwide collection today :

Hanuman movie collection अब तक का इंडियन box office पे 83.52 करोड़ रुपए हुए है, और वही अगर overseas collection 29 करोड़ रुपए हो जाता है, haniluman movie का india gross collection 93.1 करोड़ रुपए हो चुका है और अगर हम फिल्म के worldwide collection की बात करे तो फिल्म का worldwide collection 130.1 करोड़ रुपए पहुँच चुका है ।

Guntur karaam vs Hanuman collection :

Guntur karaam collection

महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुंटूर् कारम’ Movie “हनुमान” Movie से पीछे हो गयी है, जी हा दोस्तो फिल्म हनुमान low budget की फिल्म होने के बावजूद Guntur karaam से आगे हो गयी है जहा गुंटूर् कारम ने अपने 10.95 करोड़ रुपए कमाये तो हनुमान मूवी ने अपने पांचवे दिन 13.11 करोड़ रुपए कमाये उसके बाद हनुमान मूवी का collection 2 डिजीट मे है लेकिन guntur karaam हार मानते हुए, Hanuman से पीछे हो गयी guntur karaam ने छठे दिन 7.8 करोड़ रुपए कमाये वही हनुमान ने छठे दिन भी 11.34 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की इस हिसाब से ये कहना गलत नही है, की हनुमान मूवी ने guntur karaam को पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Reply