Salaar hit or flop : सालार धड़ाम डंकी ने गाड़ा झंडा। Dunki blockbuster :

प्रभास की सालार मूवी इन दिनों ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं, फिल्म ने अब तक 600 करोड रुपए की कमाई कर ली है, हालांकि सवाल यह बना हुआ है, की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, डंकी ने भी अच्छी कमाई की है. डंकी और सालार में कौन बनी विजेता..

सालार-सीज फायर पार्ट 1- इसके डायरेक्टर प्रशांत नील है और फिल्म के मुख्य किरदार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन है फिल्म सालार 22 दिसंबर 2030 को सिनेमाघर में आने के बाद ताबड़तोड़ कमाई की है वही फिल्म ने अपने रिलीज से पहले भी काफी दमदार एडवांस बुकिंग की थी फिल्म ने अपने एडवांस बुकिंग में 49 करोड रुपए एडवांस में ही काम लिए थे और फिल्म ने भारतीय सिनेमा जगत पर 90 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की थी जिसमें सबसे ज्यादा तेलुगु और हिंदी भाषा में कमाई की थी सालार मूवी ने वर्ल्ड वाइड में पहले दिन 177 करोड रुपए कमाए थे इस हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा था की सालार मूवी प्रभास के करियर में एक अच्छी कड़ी जोड़ने में कामयाब होगी क्योंकि साधारण मूवी के पहले प्रभास की साहू आदि पुरुष जैसी फ़िल्में डिजास्टर घोषित हो चुकी है बाहुबली के बाद सालार का करियर ग्राफ काफी तेजी से नीचे आया है हालांकि यह ग्राफ सालार मूवी ऊपर ले जा सकती है और प्रभास के करियर को फिर से ट्रैक पर ला सकती है हालांकि लिए बात कर लेते हैं फिल्म फ्लॉप हुई या हिट. …

Image Source–social media

Salaar box office collection till now :

प्रभास की फिल्म सालार लगभग 400 करोड़ में बनी है फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघर में आने के बाद से फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली है, फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 177 करोड रुपए था, वही फिल्म ने अपने दूसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई की और यह ग्राफ 101 करोड रुपए पहुंच गया, फिल्म ने लगातार अच्छी कमाई की, और फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 400 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली, फिल्म के 13वे, 14वे, दिन की कमाई 11 करोड़ और 9 करोड़ के बीच आ गई ।

फिल्म के कलेक्शन के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है. कि आने वाले दिनों में फिल्म किस हिसाब का कलेक्शन करेगी, फिल्म का कलेक्शन अब भारतीय सिनेमा जगत में तीन करोड़ से लेकर के 5 करोड़ के बीच आ चुका है, जो की एक बड़ी फिल्म के लिए काफी कम है, क्योंकि आने वाले दिनों में जनवरी महीने में और भी फिल्में आने वाली है, जिसकी वजह से सालार मूवी पर जबरदस्त असर पड़ेगा, और यह सिनेमा घर से बाहर हो सकती है।

Image Source–social media

Dunki box office collection till now :

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी है, फिल्म डंकी शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म है, इसके पहले शाहरुख खान ने ‘जवान’ ‘पठान’ फिल्म की थी। इसके पहले की फिल्में “जवान” हो या “पठान” दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने लगभग 1000 करोड़ का बिजनेस किया था. और वही अब तीसरी फिल्म “डंकी” भी सिनेमा घर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है फिल्म “डंकी” 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। जिसने अपने पहले दिन भारतीय सिनेमा जगत में 29 करोड रुपए कमाए थे। और वर्ल्ड वाइड में 56 करोड़ रुपए कमाए थे,

Tranding💥💥

Dunki box office collection : डंकी ने की ताबड़तोड़ कमाई,”सालार” की हालत बिगड़ी

फिल्म ने भले ही ओपनिंग सालार मूवी के मुकाबले कम ली हो, लेकिन फिल्म का कलेक्शन सालार मूवी के इर्द-गिर्द नजर आ रहा है, और कंपेयर करें, बजट के हिसाब से तो फिल्म डंकी सालार से काफी आगे नजर आ रही हैं। फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड में 400 करोड रुपए का आंकड़ा छू लिया है, और भारतीय सिनेमा जगत में 256 करोड रुपए के करीब कमाई कर ली है, इस हिसाब से शाहरुख खान की फिल्म डंकी 120 करोड रुपए की बजट में बनने के बाद यह फिल्म 400 करोड़ का कलेक्शन करती है, जो आने वाले समय में और भी ज्यादा होगा, तो इस फिल्म को सुपर डुपर हिट या ब्लॉकबस्टर कहना सही रहेगा।

Image Source–social media

Salaar movie hit or flop :

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार को अभी सुपर डुपर हिट होने के लिए काफी जद्दोजहद करने की जरूरत है, क्योंकि फिल्म का कलेक्शन बजट के हिसाब से काफी नहीं है, क्योंकि फिल्म लगभग 400 करोड रुपए में बनी है। जिसका भारी भरकम बजट है, और यह फिल्म अगर हिट या ब्लॉकबस्टर होती है, तो कम से कम इस फिल्म को 700 करोड़ से 800 करोड़ के बीच कनेक्शन करना होगा, हालांकि अभी फिल्म का कलेक्शन लगभग 576 करोड रुपए के आसपास है, हालांकि कुछ रिपोर्टर्स की माने तो फिल्म ने लगभग 650 करोड रुपए कमा लिए हैं। लेकिन फिल्म के कमाई को लेकर के भी गलत रिपोर्ट्स दिखाये जा रहे हैं, जिस पर अभी साफ-साफ कुछ कहना ठीक नहीं होगा, हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार भी फिल्म को थोड़ी और कमाई करने की जरूरत है, अब आप खुद अपना दिमाग लगा लीजिए की फिल्म फ्लॉप हुई, हिट हुई या सुपरहिट हुई या ब्लॉकबस्टर हुई,

Leave a Reply