22 दिसंबर को रिलीज हुयी फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर अपने 18वे दिन भी तहलका मचा रही है फिल्म ने 17वे दिन भी -कमाल करते हुए 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी। 177 करोड़ की ओपिनिग लेने वाली फिल्म ने कितना कमाया और फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पे 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है, आइये हम आपको पूरा डिटेल में बताते है.
salaar box office collection till now :
सालार मूवी के Collection में एक बार फिर से उछाल इस रविवार को देखने को मिला है इस रविवार मतलब 17 वे दिन फिल्म ने भारत में 6 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया ,और आज फिल्म का 18वा दिन है.फिल्म ने अपने 18वे दिन भी कमाल करती दिख रही है फ्लिम ने अपने ओपनिंग डे में शानदार कलेक्शन किया था ,फिल्म ने भारत में 90 करोड़ का बिजनेस किया था, और आज फिल्म ने 18 वे दिन 21% ओकुपेंसी के साथ लगभग 3 करोड़ का बिजनेस किया है, इस हिसाब से फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 395 करोड़ रूपए हो गया है वर्ल्डवाइड में फिल्म ने 667.59 रूपए कमा लिए
Salaar Opning Day box office collection :
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार ने रिलीज होने के पहले ही शानदार एडवांस बुकिंग कर के रिकार्ड बना दिया था ,फिल्म ने 49 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी,और फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग ली,सालार मूवी ने अपने 177 करोड़ का बिजनेस कर डाला और वही भारतीय सिनेमा जगत में 90 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली इसके पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के पास था, जवान ने अपने पहले दिन 129 करोड़ का collection किया था ,
Salaar box office पर रविवार को पकड़ी रफ्तार :
सालार मूवी पिछले दिन रविवार को एक बार फिर से सिनेमाघर में हुंकार भरते हुए सिनेमाघर में अच्छी कमाई की है 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म शराब में अपने पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ पढ़ाई की थी फिल्म पहले हफ्ते में 300 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया और वही फिल्म का दूसरा हफ्ता भी शानदार है और फिल्म में इस हफ्ते लगभग 70 करोड रुपए की कमाई की है इस हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 367 करोड रुपए के आसपास हो गया है वही फिल्म का अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखे थे। 667 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है, और फिल्म ने अपने 18वे लगभग 3 से 4.50करोड रुपए का बिजनेस किया है। अभी आधिकारिक आंकड़े आने बाकी हैं
UPCOMING MOVIE IN JANUARY 2024 : जनवरी 2024 मे आ रही है बड़ी फिल्मे..
फिल्म के बारे मे
प्रशांत नील के डायरेक्शन मे बनी फिल्म, इसके मुख्य किरदार प्रभास, और पृथ्वीराज सुकुमारन, मुख्य किरदार मे है, इस फिल्म मे श्रुति हसन जगत बाबू आदि कलाकार शामिल है, इस फिल्म मैं दर्शी की कहानी दो दोस्तों पर आधारित है इस फिल्म में दो ऐसे दोस्त होते हैं जिनकी तरफ कोई आंख उठा कर देखता है, तो अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं, फिल्म सालार, साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है, यह जवान और पठान के बाद सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।
पूछे गए सवाल
प्रश्न नंबर 1. सालार का टोटल बजट कितना है
उत्तर. सालार फिल्म का टोटल बजट 270 करोड रुपए है
प्रश्न नंबर 2. सालार ने अब तक कितना कमाया
उत्तर. सालार का अब तक का कलेक्शन भारतीय सिनेमा जगत में 393 करोड़ और वर्ल्ड वाइड में 667 करोड रुपए कमा चुकी है,
प्रश्न नंबर 3.सालार मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन क्या था
उत्तर.सालार मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन भारतीय सिनेमा जगत में 90 करोड़ था और वर्ल्ड वाइड में 176 करोड रुपए से ज्यादा था