HanuMan Box Office Collection Day4 : हनुमान फिल्म ने कमाल कर डाला है, छोटे बजट में बनी फिल्म ने, अपने चार दिनों में बजट से चार गुना कमाई कर डाली है..
HanuMan box office collection :
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ की फिल्मों का क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है, साल की शुरुआत में साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है, इस मकर संक्रांति के मौके पर कई फिल्म रिलीज हुई लेकिन साउथ की फिल्म का क्रेज अलग ही देखने को मिल रहा है, फिल्म ‘हनु मान’ महज 20 करोड़ की लागत से बनी फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस पर तहलका कर रख दिया है, प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में रिलीज हुई फिल्म ‘हनु मान’ रिलीज के दूसरे दिन के बाद से काफी तगड़ी कमाई करने लग गई है, फिल्म का कलेक्शन काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है फिल्म ने अपने पहले दिन जहां 8.5 करोड रुपए कमाए थे वहीं अब फिल्म दो अंकों में कमाई कर रही है और फिल्म का कलेक्शन कुछ इस प्रकार से है
HanuMan Box Office collection till now :
प्रशांत वर्मा की डायरेक्शन में बनी फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रही है, महज 20 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म, अपने पहले दिन 8.5 करोड रुपए कमाए थे, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ था और फिल्म ने दूसरे दिन 56 परसेंट की ग्रोथ रेट हासिल करते हुए 12 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी, तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में और उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 28% की ग्रोथ रेट से फिल्म ने तीसरे दिन 16 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की, वही फिल्म का चौथा दिन का कलेक्शन भी काफी शानदार रहा और फिल्म ने अपने चौथे दिन 15 करोड रुपए की कमाई कर ली थी, अब बात फिल्म के आज के पांचवें दिन के कलेक्शन के बारे में तो आज की रिपोर्ट्स आना बाकी है हालांकि अनुमान यह लगाया जा रहा है की फिल्म आज मंगलवार के दिन 10 से 15 करोड रुपए के बीच में कमाई करने वाली है, इस हिसाब से फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन इंडिया में 55 करोड रुपए हो जाता है, और वर्ल्डवाइड यह कलेक्शन तकरीबन 94 करोड रुपए पहुंच जाता है।
फिल्म मे कोई बड़ा कलाकार नहीं :
HanuMan फिल्म में एक और दिलचस्प बात है, की डिरेक्टर प्रशांत वर्मा, ने छोटे एक्टर को लेकर फिल्म बनाई और महज 20 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ने अपने शुरु आती 4 दिनों मे ही 100cr रुपए के करीब कमाई कर ली है वही इस फिल्म मे “Teja sajja” जैसे कम फेमस कलाकार ने फिल्म मे जान डाल दी है, और सहयोगी कलाकार अमृत आयियार्, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, विनायराय, जैसे कलाकार ने फिल्म मे काफी प्रभाव डाले है…
फिल्म ने किस भाषा में ज्यादा कमाई की :
हनु मान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाल करना शुरू कर दिया है और यह एक तेलगु भाषी फिल्म है, दोस्तो यह भी जानना जरूरी है की फिल्म किस भाषा मे किनानी कमाई कर रही है, “हनु मान” फिल्म तेलगु, तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड, मराठी, आदि भाषा में रिलीज हुई है, वही अब बात करते हैं फिल्म ने किस भाषा में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है, तो फिल्म सबसे ज्यादा तेलगु, भाषा में कमाई की है, और साथ मे हिंदी भाषा से अच्छी कमाई देखने को मिल रही है, वही कन्नड और मलयालम से कमाई बहुत ही कम हो रही है।
कम बजट में फिल्म बनने के बाद भी अच्छी ग्राफिक की काफी तारीफ की जा रही है फ़िल्म के डायरेक्शन को भी काफी ज्यादा साराहा जा रहा है हनुमान फिल्म आने वाले समय में काफी अच्छी कमाई करने जा रहे हैं फिल्म डेढ़ सौ से 200 करोड रुपए आसानी से कमा के ऑल टाइम सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती हैं