प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार इस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए हैं। फिल्म ने जहां अपने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड बेहतरीन कलेक्शन किया है। ‘सालार’ और ‘केजीएफ2’ ने अपने शुरुआती कलेक्शन में किसने बाजी मारी इस रिपोर्ट में देखते हैं ..
Kgf 2 Box office collection :
प्रशांत नील की डायरेक्शन में बनी फिल्म KGF2 यह सभी जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या तहलका मचाया था फिल्म का कलेक्शन आज भी यादगार है फिल्म ने अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड में 134 करोड रुपए कमाए थे दूसरे दिन फिल्म ने 105 करोड़ कमाए तीसरे दिन फिल्म ने 95 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 107 करोड रुपए कमाए थे फिल्म ने अपने पहले 5 दिनों में 609 करोड रुपए कमाए थे और फिल्म लाइफटाइम वर्ल्ड वाइड 1200 से 1250 सौ करोड रुपए कमाए थे इस हिसाब से फिल्म ने काफी शानदार कलेक्शन किया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी
Salaar movie box office collection :
सालार मूवी ने अपनी शुरुआती दिनों में काफी अच्छा कलेक्शन किया है इस फिल्म के मुख्य किरदार मे ‘प्रभास’ जगपति बाबू और श्रुति हसन जैसे कलाकार शामिल है सालार मूवी 22 दिसंबर को सीनियर घर में आ गई थी और सिनेमाघर में आने से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 49 करोड रुपए कम लिए थे फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया और 90 करोड़ की कमाई की दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा नीचे रहा इसमें फिल्म ने दूसरे दिन 60 करोड रुपए और तीसरे दिन भी 60 करोड रुपए कमाए फिल्म ने अपने चौथे दिन 42 करोड रुपए का कलेक्शन किया और फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और इस हिसाब से फिल्म का अब तक का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन जाकर पहुंच गया है 400 करोड़ से ज्यादा फिल्म आने वाले समय में कितना चलती है कितना बॉक्स ऑफिस पर कमल लिख पाती है यह आपके आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा
Trending🔥🔥……
Salaar Collection : ‘सालार’ ने ‘पठान’ और ‘जवान’ को चार दिनों में धूल चटा दिया शाहरुख खान…..
Kgf2 vs Salaar Realty
सालार और केजीएफ 2 के बीच में कंपेयर करें तो उस हिसाब से केजीएफ चैप्टर 2 ने बाजी मारी है। क्योंकि जहां 6 दोनों का कलेक्शन केजीएफ चैप्टर 2 का 600 करोड़ था। वही आज 6 दिनों में सालार मूवी ने लगभग 400 करोड रुपए कमाए हैं। तो इस हिसाब से सालार मूवी पर केजीएफ चैप्टर 2 हावी होते हुए दिखाई दे रही है। आगे आने वाले समय में सालार के लिए अच्छा हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है । एक्सपर्ट के द्वारा की फिल्म आगे वाले दिनों में अच्छा कलेक्शन करेगी हालांकि रिपोर्ट्स के आंकड़ों से साफ है । फिल्म ने कलेक्शन तो अच्छा किया है । लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 से पीछे रह गई है
तुरंत अपडेट पाने के लिए ट्विटर और टेलीग्राम से जुड़े
सलार मूवी ने कलेक्शन तो अच्छा किया है। लेकिन यह भी जानना जरूरी है। की सालार मूवी ने किन-किन भाषाओं में अच्छा कलेक्शन किया है। तो दोस्तों रिपोर्ट्स के अनुसार मैं आपको बता दूं फिल्म ने दो ऐसी भाषा है, जिनमें सर्वाधिक कमाई की है । इन्हीं दोनों भाषाओं के बदौलत फिल्म ने इतना अच्छा कलेक्शन किया है। तो सबसे पहले तेलुगु में फिल्म ने काफी शानदार कलेक्शन किया है। और हिंदी वर्जन में भी फिल्म ने बहुत ही कमाल का कलेक्शन किया है। हालांकि ‘डंकी’ मूवी के चलते फिल्म का कलेक्शन थोड़ा काम रहा क्योंकि हिंदी में स्क्रीन्स कम मिल पाई है ‘सालार’ मूवी को, वहीं पर कहीं-कहीं ‘एनिमल’ मूवी का भी असर देखने को मिला है।इस फिल्म को ,लेकिन फिर भी कम स्क्रीन पर भी सलार ने अच्छी कमाई की है